सिरमौर में बारिश का कहर, गाड़ियां बहीं-सड़कें जाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 03:32 PM (IST)

नाहन (सतीश)- सिरमौर जिला में शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है। संगड़ाह में मलबे में गाड़ी व मोटरसाइकिल के बहने की सूचना है। दुर्गम इलाकों में बारिश के कारण जहां हिमाचल परिवहन निगम की कई बसें फंस गई, वहीं कई छोड़े-बड़े वाहन भी सडकों पर मलबा गिरने के कारण फंस गए। भारी बारिश के के कारण  NH 707 पांवटा-लाल ढांग मार्ग यातायात के लिए कई घण्टों तक बाधित रहा। तिलोरधार के समीप भारी मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे लंबा जाम लग गया। जिला में आज HRTC के करीब डेढ़ दर्जन रुट बाधित रहे जिससे एक ओर जहां यातायात में परेशानी हुई वहीं निगम को लाखों का नुकसान भी हुआ।  

PunjabKesari


संगड़ाह में बही गाड़ी-मोटरसाइकिल
बारिश के कारण रेणुका क्षेत्र में भी लोगों को भारी दिक्क्त्तों का सामना करना पड़ा। जरग में एक गाड़ी व एक मोटरसाइकिल बह गई। भारी बारिश के कारण जिला के नदी नाले उफान पर है। जिला उपायुक्त ललित जैन ने लोगों से नदी नालों के समीप ना जाने की अपील की है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पेश आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News