हिमाचल में बारिश का दौर जारी, 8 जिलों में यैलो अलर्ट

Saturday, Aug 21, 2021 - 10:02 PM (IST)

शिमला (राजेश): प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी शनिवार को जमकर बरसात हुई। बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों व सैलानियों को नदी-नालों से दूरी बनाने व बारिश के समय भूस्खलन संभावित इलाकों में यात्रा न करने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों के तहत आने वाले 8 जिलों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश होने की आशंका है। विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक प्रदेश में मौसम के मिजाज खराब बने रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में अगले 6 दिन मौसम के खराब रहने के आसार हैं। हालांकि उन्होंने इस अवधि के दौरान भारी बारिश होने की संभावना से इंकार किया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान सुजानपुर टीहरा में सर्वाधिक 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा हमीरपुर में 38, बलद्वाड़ा 22, कंडाघाट व खदराला 20-20, गग्गल व मैहरे 19-19, पच्छाद व नैना देवी 18-18, शिलारू में 17 और कसौली में 14 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को शिमला में अधिकतम तापमान 19.5, सुंदरनगर में 25.2, भुंतर 23, कल्पा 18.7, धर्मशाला 27.8, ऊना 28.5, नाहन 25, सोलन 23.5, कांगड़ा 25.2, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24, चम्बा 26, डल्हौजी 18.1 और केलांग में 15.1 डिग्री दर्ज किया गया।

Content Writer

Vijay