नवम्बर की शुरूआत में ही बिगड़ जाएंगे मौसम के मिजाज, बारिश व बर्फबारी की संभावना

Tuesday, Oct 29, 2019 - 09:35 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में नवम्बर माह की शुरूआत में ही मौसम का मिजाज बिगडऩे वाला है, जिससे प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ जाएगा। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने 1 नवम्बर से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों व मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। 3 नवम्बर तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर बढ़ जाएगा। प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से मौसम शुष्क बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी मानसून बीते 11 अक्तूबर को राज्य से विदा हुआ था।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में एक से तीन नवम्बर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा मध्य पर्वतीय व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। 29, 30 और 31 अक्तूबर को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।

kirti