रेलवे सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों ने कंपनी कार्यालय में दिया धरना, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 10:50 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): भानूपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन प्रोजैक्ट पर सुरंगों का निर्माण कर रही डीबीएल कंपनी में ठेकेदारों के माध्यम से काम कर रहे 200 से भी अधिक कर्मचारियों व मजदूरों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले हड़ताल की। सीटू के जिला संयोजक विजय शर्मा व सह संयोजक लखनपाल की अगुवाई में इन कर्मचारियों-मजदूरों ने पट्टा प्रोजैक्ट साइट से लेकर मंडी मांणवा स्थित कंपनी कैंप कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकाली व धरना दिया। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस की पूरी बस मौके पर पहुंच गई। सभी मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल का मन बनाए हुए थे लेकिन पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी प्रबंधन व सीटू नेताओं के बीच बातचीत के बाद 15 दिन के अल्टीमेटम के साथ सभी कर्मचारी व मजदूर हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौट आए।

ये हैं मांगें
मजदूरों का कहना है कि चंडीगढ़ में श्रम आयुक्त के सामने कर्मचारियों व कंपनी प्रबंधन के साथ जो समझौता हुआ उसे लागू नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि कर्मचारियों व मजदूरों की मांग है कि तय समझौते के अनुसार 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाए। इनका आरोप है कि इसके विपरीत बाहरी राज्यों के लोगों को अधिक नौकरियां दी जा रही हैं, वहीं कॉफर डैम के निर्माण के लिए अन्य राज्यों में ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों को वापस यहीं काम पर बुलाया जाए, साथ ही सुरंगों का निर्माण करने वाले मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के सुरंग भत्ता नियमानुसार दिया जाए।

इन मांगों पर बनी सहमति 
बैठक में कंपनी प्रबंधन ने माना कि इस महीने के प्रारंभ से ही सुरंग में काम करने वाले सभी प्रकार के मजदूरों को सुरंग भत्ता दे दिया जाएगा, वहीं कंपनी परियोजना प्रबंधक विवेकानंद पांडे ने यह भी सभी कर्मचारियों-मजदूरों को श्रम कानूनों के तहत न्यूनतम मजदूरी अवश्य मिलेगी। कंपनी प्रबंधन ने हड़तालियों से अपील की कि वे 15 दिन का समय दें। इस दौरान संबंधित ठेकेदारों से बात कर न्यूनतम वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाएगा, वहीं अन्य मांगों पर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि इन मांगों के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी। जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद
हड़तालियों की तरफ से समझौता बैठक में सीटू जिला संयोजक विजय शर्मा, सह संयोजक लखनपाल, डीबीएल प्रोजैक्ट मजदूर यूनियन के प्रधान पुष्प राज, सचिव राकेश, यूनियन के उपप्रधान शुभम, सुरेंद्र व प्रीतम ठाकुर ने भाग लिया जबकि कंपनी की ओर से परियोजना प्रबंधन विवेकानंद पांडे, मानव संसाधन प्रबंधक लीलाधर ने भाग लिया। इस दौरान सदर पुलिस थाना प्रभारी रूप लाल व पुलिस उपनिरीक्षक जगत पाल गुलेरिया भी मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News