जंगल में लगी भीषण आग ने रोका ट्रेन का रास्ता, 2 घंटे तक जूझते रहे पर्यटक(video)

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 03:41 PM (IST)

सोलन(नरेश): जंगल की आग के कारण अब रेल सेवा भी प्रभावित हो गई है। इसके कारण पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को विश्व धरोहर कालका शिमला रेल मार्ग पर जाबली के समीप 16 नम्बर सुरंग के आस पास के जंगलों में भीषण आग लगने के कारण रेल गाड़ी को 2 घण्टे के लिए कोटी रेलवे स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। क्योंकि यह आग रेल पटरी तक पहुंच गई थी।
PunjabKesari
इसके कारण भी कई अन्य ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। कालका से शिमला तक चलने वाली रेल कार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र। 72451 नम्बर रेल कार कालका से शिमला की ओर जा रही थी। करीब 9:30 बजे यह कोटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जाबली के जंगलों में लगी आग को देखते हुए इसे वही रोक दिया गया। इसके कारण पर्यटकों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब आग शांत हुई तब यह रेल कार शिमला के लिए आगे बढ़ी।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News