अपना सामान्य ज्ञान ठीक करें कांग्रेसी नेता: राजा सिंह

Sunday, Apr 28, 2019 - 11:01 AM (IST)

 

मंडी(नीरज): कांग्रेस पार्टी के नेता अपना सामान्य ज्ञान ठीक कर लें तथा बेतुकी ब्यानबाजी कर उपहास का पात्र न बने। प्रैस को जारी ब्यान में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मीडिया प्रभारी राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बतौर कवरिंग कैंडिडेट ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को बनाया है तथा इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी प्रकाश चौधरी को कवरिंग कैंडिडेट बनाया है। कांग्रेसी नेताओं को शायद ज्ञान नहीं है कि कवरिंग कैंडिडेट क्यों बनाया जाता है। जहां तक आयकर रिटर्न भरने का मामला है तो उससे चुनाव का कोई संबंध नहीं है यह सांसद का व्यक्तिगत मामला है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को लेकर सांसद को क्लीन चिट भी दे दी है।

उन्होंने अपनी रिटर्न भरी है और नियमों के तहत भरी है। अपनी हार को सामने देखकर मंडी संसदीय क्षेत्र के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेता मैदान छोड़कर भाग गए तथा डेढ़ साल पहले भाजपा में शामिल हुए को कांग्रेस में शामिल कर उन्हें टिकट दिया। इससे पता चलता है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कितनी मजबूत है। सांसद रामस्वरुप शर्मा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकास की जो इबारत क्षेत्र के लिए लिखी है उससे कांग्रेसी नेता हताश व निराश हैं और अब ऐसे मामलों को उठा रहे हैं जिससे वह उपहास का पात्र बन रहे हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है तथा यह सीट भारी मतों से जीतकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे। जो कांग्रेस महज कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है वह प्रधानमंत्री पद का सपना देख रही है। वाराणसी में जो जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में उमड़ा उससे कांग्रेस चारों खाने चित हो गई है।

kirti