पहाड़ों की रानी शिमला में एक बार फिर देखने को मिली पर्यटकों की आमद, एडवांस बुकिंग भी शुरू

Sunday, Dec 02, 2018 - 12:01 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): राजधानी शिमला में शनिवार को पर्यटकों की खूब आवाजाही देखने को मिली। पहाड़ों की रानी शिमला में एक बार फिर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। वीकैंड पर काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला की ओर रुख किया और यहां पर घूमने का लुत्फ उठाया। हालांकि इन दिनों सप्ताह भर भी पर्यटकों की खासी चहल-पहल शिमला व आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल रही है, लेकिन शनिवार को पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे और यहां घूमने का लुत्फ उठाया। शिमला के माल रोड, रिज मैदान व जाखू सहित कुफरी में पर्यटकों की काफी चहल-पहल देखने को मिली। 

विंटर सीजन के आगाज के साथ हिमाचल में एडवांस बुकिंग का दौर भी शुरू

विंटर सीजन के आगाज के साथ हिमाचल में एडवांस बुकिंग का दौर भी शुरू हो गया है। रोजाना काफी संख्या में अन्य राज्यों से एच.पी.टी.डी.सी. के होटलों और अन्य निजी होटलों में कॉल्स आ रही हैं और एडवांस बुकिंग हो रही है। इसको देखते हुए दिसम्बर माह में विशेषकर क्रिसमस व न्यू ईयर के उपलक्ष्य पर रिकॉर्ड पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ शिमला में भी एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है। सूचना के अनुसार क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान बढ़ी संख्या में पर्यटक शिमला आने को तैयार हैं और अभी तक करीब 25 प्रतिशत एडवांस बुुकिंग हो गई हैं।

Ekta