हिमाचल में उड़ाई जा रही है क्वारंटाइन नियमों की धज्जियां : राठौर

Saturday, May 16, 2020 - 11:14 AM (IST)

शिमला : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए एकाएक कर्मचारियों और अधिकारियों को ट्रांसफर कर उन्हें प्रताड़ित करने लगीं है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़ने से साफ है कि सरकार की अपनी व्यवस्था में भारी कमी है वह सही ढंग से बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच नही कर पा रही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में क्वारंटाइन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, इसमें बीजेपी के नेताओं का हाथ है। 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने घुमारवीं में एक पुलिस कर्मी के तबादले पर हैरानी जताई कि अगर एक नेता के बेटे को मास्क पहनने के लिए कहने पर सजा मिली है तो बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता जिस प्रकार से नियमों व कानून की धज्जियां उड़ा रहें है उससे साफ है कि यह नेता अपने को कानून से ऊपर ही समझ बैठे है। उन्होंने आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ.मुकंद कांगड़ा, हमीरपुर और चंबा जिलों के चार एसडीएम के तबादलों को भी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की रोक के लिए जो अधिकारी  क्वारंटाइन का कड़ाई से पालन करवा रहे है उन्हें उनको तबादले का इनाम दिया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से कहा कि अपनी किसी भी प्रतिशोध की राजनीति छोड़कर जन कल्याण की ओर ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है।
 

Edited By

prashant sharma