HPU के कुलसचिव का घेराव करने गई SFI की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

Tuesday, Mar 12, 2019 - 08:02 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नियमों को ताक पर रखकर की जा रही भर्तियों के खिलाफ एस.एफ.आई. ने कुलसचिव का घेराव कर जांच की मांग की। मंगलवार को एस.एफ.आई. के कार्यकर्ता जैसे ही कुलसचिव का घेराव करने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें बाहर रोकने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओ ने कुलसचिव के कार्यालय में जमकर नारेबाजी की।

छुट्टी के दिन ट्रांसफर किए कर्मचारी

एस.एफ.आई. ने वि.वि. पर नियमों को ताक पर रख कर भर्ती करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वि.वि. में छुट्टी के दिन कर्मचारियों की ट्रांसफर की गई और बिना अधिसूचना के अपने चहेतों को नियुक्ति देने के लिए नियमों को ताक पर रखा गया और पदों को भरा गया। उन्होंने कहा की वि.वि. में भी ठेका प्रथा शुरू की गई है और निर्माण शाखा होने के बाद भी वि.वि. सारा काम आऊटसोर्स कर रहा है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा और एस.एफ.आई. इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

Vijay