Youtube पर छाया हिमाचली गबरू, 3 दिन में 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके ये ‘पंजाबी’ गाना (Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 02:49 PM (IST)

ऊना (अमित) : कहते है इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती। इन पंक्तियों को सच करके दिखाया ऊना जिला के छोटे से गांव कुठेड़ा खैरला के एवी रायजादा ने। एवी को बचपन से ही गायकी का शौंक था लेकिन छोटी उम्र में ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया।
PunjabKesari

पिता के निधन के बाद उसने अपने शौंक को अपना पेशा बना लिया और जागरण करने शुरू कर दिए। जिसके बाद वह अपने घर को चलाने के लिए मां का सहारा बन गया। बताया जा रहा है कि एवी के सपनों को पंख लगाने में उसके दोस्तों ने उसका साथ दिया और एवी के नए गाने की रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो बनाने तक एवी की मदद की।
PunjabKesari

एवी का गाना "सच्चा प्यार" 31 जुलाई को लांच हुआ था, एवी का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। यूट्यूब पर केवल तीन दिनों में ही एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोग एवी के गाने को देख चुके है। वहीँ टिकटोक पर भी एवी का गाना छा रहा है।
PunjabKesari

अपनी इस उपलब्धि से गदगद एवी जल्द ही नए गानों की तैयारी में जुट गया है। एवी ने युवा पीढ़ी को नशो से दूर रहते हुए अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने की अपील भी की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News