सस्ते राशन के डिपुओं में मिल सकती है पंजाब की चीनी

Sunday, Feb 16, 2020 - 12:50 PM (IST)

 

शिमला : सस्ते राशन के डिपुओं में आने वाले समय में लोगों को पंजाब में तैयार चीनी खाने के लिए मिल सकती है। पंजाब सरकार ने पंजाब की सहकारी मिलों में तैयार होने वाली चीनी हिमाचल प्रदेश को आपुर्ति करने की पेशकश की है। शनिवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एक बैठक के दौरान पंजाब के सहकारिता मंत्री सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह प्रस्ताव रखा है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति विभाग के सचिव को इस प्रस्ताव पर कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंजाब के सहकारिता मंत्री को सुझाव दिया कि इस संदर्भ में एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें, जिसमें वित्तीय पहलू का ब्यौरा भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार सक्रिय रूप से इस प्रस्ताव पर विचार करेगी। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपुर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी, पंजाब शूगर फैड के अध्यक्ष अमरीक सिंह अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

kirti