Punjab National Bank ने मंडी में मनाया 125वां स्थापना दिवस

Saturday, Apr 13, 2019 - 03:21 PM (IST)

मंडी (नीरज): पंजाब नैशनल बैंक ने अपनी स्थापना के 124 वर्ष पूरे कर लिए हैं। बैंक का 125वां स्थापना दिवस देश भर में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडी में भी इस उपलक्ष पर पी.एन.बी. की तरफ से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैंट्रल पुलिस रेंज मंडी के आई.जी. एन. वेणुगोपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर और एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पी.एन.बी. के सर्कल हैड विंदर कुमार शर्मा ने बैंक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पी.एन.बी. की स्थापना 12 अप्रैल, 1895 को लाहौर के अनारकली बाजार में हुई थी और देश का पहला स्वदेशी पूंजी वाला बैंक था। उन्होंने बताया कि आज देश भर में बैंक के 10 करोड़ से अधिक ग्राहक और 11 लाख करोड़ का कारोबार है।

अकेले मंडी सर्कल में 8 हजारा करोड़ का कारोबार

उन्होंने मंडी सर्कल की जानकारी देते हुए बताया कि मंडी सर्कल के तहत 3 जिले आते हैं जिसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति शामिल है। इन तीन जिलों में बैंक की 70 शाखाएं कार्यरत हैं और यहां पर 8 हजार करोड़ का कारोबार बैंक द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। इस मौके पर पी.एन.बी. के कर्मचारियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। समारोह में पी.एन.बी. के अधिकतर ग्राहक भी मौजूद रहे।

Vijay