पंप ऑप्रेटरों ने दी सरकार को चेतावनी, कहा-मांगें नहीं मानीं तो होगा संघर्ष

Sunday, Sep 09, 2018 - 07:13 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): रविवार को प्रशिक्षित पंप ऑप्रेटर कर्मचारी महासंघ (आई.टी.आई. ) की जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक लक्ष्मी पैलेस इंदौरा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के कांगड़ा-चम्बा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की। बैठक में संघ सदस्यों ने प्रैस के माध्यम से विभिन्न मांगें सरकार के समक्ष रखते हुए बताया कि पंप हाऊसों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उसे सुधारने व उक्त कर्मचारियों को पैंशन सुविधा प्रदान करने की मांग सरकार से की। उन्होंने बताया कि पहले मिल-बैठकर योजनाबद्ध तरीके से मांग को रखा जाएगा। यदि मांगें न मानीं तो उक्त संघ संघर्ष करेगा और मजबूरन आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ेगी। वहीं सदस्यों ने सामूहिक रूप से कहा कि 20:30:50 को खत्म करके ग्रेड-2 व 5 साल बाद ग्रेड-1 दिया जाए। उन्होंने पर कहा कि हिमाचल ट्रिब्यूनल 9880 शीघ्र लागू किया जाए।

फोरमैन के 96 पदों के लिए जताया आभार
इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा जो 96 पद फोरमैन के लिए घोषणा की है, उसके लिए सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सैक्शन स्तर पर भी फोरमैन पद स्थापित किए जाएं। इस मौके पर राकेश शर्मा कांगड़ा-चम्बा अध्यक्ष, वृत्त प्रधान अजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी बलविंदर सिंह मुख्य सलाहकार केशव दत्त शर्मा, उपप्रधान युद्धविंद्र सिंह, विश्वदेव, जसवीर कटोच व अजय शर्मा सहित विभाग के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Vijay