पुलवामा हमला: जानिए आतंकियों पर क्या बोले वीरभद्र सिंह (Watch Video)

Friday, Feb 15, 2019 - 04:05 PM (IST)

शिमला (राजीव): जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने दुनिया को झंकझोर कर रख दिया है। देशभर में इस हमले का बदला लेने की मांग उठ रही है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हमले पर जहां दुःख जताया। वहीं उन्होंने कहा कि पहले सरहदों पर लड़ाई होती थी लेकिन अब उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि आतंकी जम्मू में घुसकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

ये आतंकी कश्मीर से नहीं आए बल्कि पकिस्तान से घुसे हैं जिसको सरहदों पर रोका जाना चाहिए था लेकिन इंटेलिजेंस एजेंसी को लेकर इसकी सूचना कैसे नहीं हुई। वीरभद्र ने कहा की सबको पता था कि सैनिकों का काफिला जा रहा था और इसमें सतर्क रहने की जरूरत थी।इसमें चूक हुई है जोकि नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने देश के सूचना तंत्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हमर सूचना तंत्र तसल्ली बक्श नहीं है। इतने बड़े हमले की जानकारी तक नहीं हुई।वीरभद्र ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश इन परिवारों के साथ है।

Ekta