सिरमौर में इस दिन चलेगा अभियान, 60 हजार बच्चे पीएंगे पोलियो की दवा (Video)

Thursday, Jan 09, 2020 - 06:20 PM (IST)

नाहन (सतीश): आगामी 19 जनवरी को सिरमौर जिला में पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर करीब 60 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर वीरवार को जिला मुख्यालय नाहन में एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिनकी इस अभियान में भागीदारी रहेगी।

डीसी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 536 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान 2152 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पहले दिन बूथों पर जबकि अगले 2 दिन घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में 60,652 ऐसे बच्चे हैं जिनको पोलियो की दवा पिलाई जानी है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि 5 वर्ष व उससे कम उम्र की आयु वाले सभी बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें।

Vijay