लोक सेवा आयोग 2 व 3 सितम्बर को आयोजित करेगा पर्सनैलिटी टैस्ट

Friday, Aug 23, 2019 - 11:31 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाले पर्सनैलिटी टैस्ट की तिथियां तय कर ली हैं। तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रोफैसर (इलैक्ट्रीकल) इंजीनियरिंग के पदों को भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 2 सितम्बर को आयोजित होगा। इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जिला संपर्क अधिकारी के पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए और पर्यावरण विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में असिस्टैंट लॉ ऑफिसर के पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए भी पर्सनैलिटी टैस्ट 2 सितम्बर को होगा।

इसी तरह एम.पी.पी. एंड पावर विभाग के अंतर्गत एच.पी.पी.सी.एल. में असिस्टैंट ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी फाइनांस) (ई-2 लेवल) के पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए और एम.पी.पी. एंड पावर विभाग के अंतर्गत एच.पी.पी.सी.एल. में (एग्जीक्यूटिव लॉ) क्लास-1 (ई-2 लेवल) के पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 3 सितम्बर को होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव राखिल काहलों ने दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के कॉल लैटर्स आयोग की वैबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे।

Edited By

Simpy Khanna