मंडी में जन संवाद कक्ष शुरू, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

Thursday, Jan 28, 2021 - 04:58 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में जन संवाद कक्ष का शुभारंभ करते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए यह बेहतर, सुविधाजनक और उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। इस प्री-फैब्रिकेटिड संरचना का निर्माण 117 लाख रुपए की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिमला में उनके सरकारी आवास और कार्यालय में प्रदेशभर से आने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था क्योंकि दोनों स्थानों पर उनके बैठने के लिए न तो उपयुक्त स्थान था और न ही कोई सुविधा।

सभी जिला मुख्यालयों में बनेंगे जन संवाद सदन

उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में भी इसी प्रकार की सुविधा सृजित की गई है जहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं हैं और लोग आराम से बैठकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन सुविधा के लिए शेष सभी जिला मुख्यालयों पर भी इस प्रकार के सदनों का निर्माण करने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, वक्फ  बोर्ड के अध्यक्ष राजबली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Vijay