हिमाचल प्रदेश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 07:12 AM (IST)

शिमला, 26 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश की पहली महिला आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
त्रिवेदी 1996 बैच की अधिकारी हैं, जो वर्तमान में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में पदस्थ हैं।
वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव भी रखती हैं और बल की महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं।
बुधवार को जारी बयान के अनुसार, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से चार कर्मियों पुलिस उपाधीक्षक राहुल शर्मा, सहायक कमांडेंट जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक इंदर दत्त और हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को सम्मानित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
त्रिवेदी 1996 बैच की अधिकारी हैं, जो वर्तमान में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में पदस्थ हैं।
वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव भी रखती हैं और बल की महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं।
बुधवार को जारी बयान के अनुसार, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से चार कर्मियों पुलिस उपाधीक्षक राहुल शर्मा, सहायक कमांडेंट जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक इंदर दत्त और हेड कांस्टेबल सुशील कुमार को सम्मानित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे

Delhi Budget: आज पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल बोले- इतिहास में पहली बार किसी केंद्र ने लगाई रोक