बिलासपुर जिले के एक ‘क्रशर प्लांट’ में विस्फोट: एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 12:44 PM (IST)

शिमला, 26 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के एक ‘क्रशर प्लांट’ में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। राज्य के प्रबंधन विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, झंडूटा अनुमंडल के मलंगन स्थित ‘क्रशर प्लांट’ में रविवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News