हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक वाहन के खड्ड में गिरने से दो लोगों की मौत, 25 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 02:55 PM (IST)

शिमला, सात दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के एक गहरे खड्ड में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। एक जिला अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डलहौजी के पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने बताया कि हादसा डलहौजी उप संभाग के भरारी इलाके में हुआ। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे में मारे गए दो लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है।

ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News