हिमाचल सरकार कोविड ड्यूटी पर तैनात तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को देगी अनुग्रह राशि

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:02 PM (IST)

शिमला, 15 अप्रैल (भाषा) कोविड महामारी के कारण राज्य की एक बार फिर चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को पर्यटन, परिवहन व शिक्षा क्षेत्र के लिये राहत उपायों की घोषणा की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीधे तौर पर कोविड मरीजों की सेवा में लगे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सभी सरकारी कर्मियों के लिये 3000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।

मंडी जिले के पाधार में बृहस्पतिवार को हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों, होटल, लॉज और अन्य पर्यटन इकाइयों को मांग शुल्क के भुगतान से दो महीने तक छूट दी जाएगी, जिसे बाद में किस्तों में बिना किसी विलंब शुल्क के अदा किया जा सकेगा।

ठाकुर ने पर्यटन उद्योग के लिये जून तक तीन महीनों के लिये सरकारी सहायता योजना की भी घोषणा की।


ठाकुर ने परिवहन क्षेत्र के लिये भी ब्याज सहायता योजना के साथ ही अप्रैल से तीन महीनों के लिये विशेष पथकर (एसआरटी) में 50 प्रतिशत की छूट की भी घोषणा की।

टैक्सियों और अनुबंध वाहनों को भी यात्री कर में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News