हिमाचल : किन्नौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया, राज्य में कुल 358 संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 08:11 PM (IST)

शिमला, तीन जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला सामने आया। किन्नौर में पति-पत्नी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, राज्य में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 358 तक पहुंच गई।

लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से 11 जिले में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से 27 मई को बस से लौटे किन्नौर के 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 45 वर्षीय पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने कहा कि जोड़े के 10 वर्षीय बेटे के नमूने भी दोबारा जांच के वास्ते लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन्हें उरनी में पृथक-वास में रखा गया था और अब रिकांग पियो में कोविड-19 के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में से 11 लोग अन्य राज्यों से वापस आए लोग हैं। इनमें से छह दिल्ली से, दो-दो पंजाब और महाराष्ट्र से जबकि एक मध्य प्रदेश से लौटा है।

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा में चार मामले, किन्नौर, मंडी और हमीरपुर से दो-दो मामले जबकि शिमला और बिलासपुर से एक-एक मामला सामने आया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News