किसी को दूसरे राज्य में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते: ठाकुर

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 01:13 AM (IST)

शिमला, 20 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि राज्य के लोग कोरना वायरस संकट की वजह से देश के अन्य हिस्सों में फंसे थे और उन्हें सार्वजनिक हित में वापस लाया गया है।

राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि सरकार भी इसको लेकर चिंतित है और अगले कुछ दिनों में मामले और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग लौट रहे हैं।

ठाकुर ने कहा, ‘‘ मामलों के बढ़ने का डर था लेकिन हम (राज्य से) किसी को दूसरे राज्य में मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं। खास तौर पर रेड जोन में फंसे लोग संकट में थे। वे सभी कोरोना वायरस मरीजों से घिरे थे।’’
उन्होंने कहा कि जो राज्य लौटना चाहते हैं, वे आने वाले दिनों में लौट आएं क्योंकि इसके बाद आने पर पाबंदी होगी।

हिमाचल प्रदेश में तीन मई तक सिर्फ एक व्यक्ति का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा था लेकिन 20 मई तक 17 दिनों में अब ऐसे मामलों कही संख्या बढ़कर 51 हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News