लॉकडाउन: छत्तीसगढ़ में राशन बांटने के दौरान नियमों की अनदेखी करने पर कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 11:02 PM (IST)

बिलासपुर, 29 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) के नियमों के उल्लंघन को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी, जिससे उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई । पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिविल लाइन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विधायक शैलेष पांडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है।

हालांकि पांडे ने कहा कि वह लॉकडाउन से प्रभावित हुए गरीबों की मदद कर रहे हैं और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News