कैबिनेट की मीटिंग में PTA शिक्षकों व सवर्णों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

Friday, Jan 18, 2019 - 08:46 PM (IST)

शिमला (योगराज): जयराम सरकार की कैबिनेट की अहम मीटिंग शनिवार को 11 बजे प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी, जिसमें प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। प्रदेश सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी वर्गों के लिए दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को हिमाचल में लागू करने पर फैसला ले सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुकी है कि हिमाचल में मोदी सरकार की इस घोषणा को अमल में लाया जाएगा और जल्द इसे भी लागू किया जाएगा। इसके मद्देनजर शनिवार की कैबिनेट में इस पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।

पी.टी.ए. शिक्षकों को नियमित करने पर हो सकता है फैसला

सरकार पी.टी.ए. शिक्षकों को नियमित करने के मामले पर फैसला ले सकती है। बीती 15 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुबंध पी.टी.ए. शिक्षकों को आश्वासन दिया था कि कैबिनेट की मीटिंग में फैसला करेंगे। इसके साथ-साथ विधानसभा बजट सत्र में पेश होने वाले कुछ विधेयकों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। मीटिंग में सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा भी खोल सकती है।

Vijay