प्रतिबंधित मार्गों में गाड़ियां रोकने पर बिफरे वकील, किया चक्का जाम (Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 04:57 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट द्वारा शिमला के प्रतिबंधित मार्गों पर गाड़ियां पर बैन के फैसले को लेकर वकील बिफर गए हैं। नाराज वकीलों ने बालूगंज थाने से माल रोड के प्रतिबंधित मार्ग पर चक्का जाम कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरकैक ने कहा कि वकीलों को कोर्ट के काम से कभी जिला अदालत तो कभी हाइकोर्ट जाना पड़ता है लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद प्रतिबंधित मार्गो पर उनकी गाड़ियों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है जो उचित नही है। 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जल्द ही यदि वकीलों की गाड़ियों को बहाल नहीं किया गया तो वकील अपने आंदोलन को और अधिक उग्र करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि शहर की प्रतिबंधित व सील्ड सड़कों पर कोई भी गाड़ी पार्क न हो। कोर्ट ने इन अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि उक्त सड़कों पर बिना परमिट के वाहनों को चलाने की कोई अनुमति न हो।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News