Tibet की आजादी को शिमला में प्रदर्शन, तिब्बती महिलाओं ने PM मोदी से लगाई ये गुहार

Tuesday, Mar 12, 2019 - 08:30 PM (IST)

शिमला (योगराज): तिब्बत में महिला राष्ट्रीय विद्रोह की 60वीं वर्षगांठ और चीन द्वारा तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर शिमला में रोष व्यक्त करते तिब्बती महिलाओ ने एक मार्च निकाल कर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। तिब्बत में महिला राष्ट्रीय विद्रोह की 60वीं वर्षगांठ  दुनिया भर में मनाई जा रही है, जिसके चलते शिमला में भी काफी तादाद में महिलाओं ने डी.सी. ऑफिस से शेर-ए-पंजाब तक रोष रैली निकली और चीन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ग्याल्सन याग्चन ने कहा कि तिब्बत की आजादी के लिए कई वर्षों से मार्च कर रहे हैं। तिब्बत जब गुलाम हुआ था तो महिलाओं ने आज के दिन ही प्रदर्शन किया था, जिसे आज 60 वर्ष हो गए हैं।

पी.एम. मोदी अंतर्राष्टीय स्तर पर उठाएं तिब्बत की आजादी का मुद्दा

तिब्बती महिलाओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तिब्बत की आजादी का मुद्दा अंतर्राष्टीय स्तर पर उठाने की मांग की और कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ से चीन पर दबाव डालकर दलाईलामा के विशेष प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र वार्तालाप स्थापित करने, तिब्बत में जारी मानवाधिकार उल्लंघनों को तत्काल बंद करने, 11वें पंचेनलामा की शीघ्र रिहाई व तिब्बत के बौद्ध मठों में विध्वंस कार्रवाई को तत्काल रोके जाने की मांग की।

Vijay