पांवटा में भवन निर्माण को लेकर सड़कों पर उतरे कॉलेज के कई छात्र, सरकार को दी चेतावनी(Video)

Monday, Sep 16, 2019 - 03:47 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब के अंतर्गत भरली महाविद्यालय के छात्रों में काफी रोष देखने को मिला है। जहां उनका कॉलेज भवन का निर्माण अभी भी कछुआ गति से चल रह है। जिसके चलते गुस्साए छात्रओं ने सोमवार को इन बनौर पांवटा मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें कॉलेज भवन नसीब नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी कक्षाएं अभी भी स्कूल के पास मात्र 2 कमरों में चलती है और उन्हें कोई सुविधाएं नहीं मिल रही। जबकि वह कॉलेज के नाम पर पूरी फीस दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को यहां शिक्षा मंत्री आए थे। उन्होंने अपनी समस्या उनको बताई लेकिन उनके पास इतना भी समय नहीं था कि मात्र 20 कदम चल कॉलेज भवन की स्थिति को देख ले। छात्रों ने बताया कि अभी तो उन्होंने कुछ ही समय के लिए चक्का जाम किया है मगर यदि उन्हें कॉलेज भवन की सुविधा जल्द उपलब्ध नहीं करवाई गई तो हम सभी भूख हड़ताल और पूरे दिन का चक्का जाम भी करेंगे और जिसका जिम्मेवार शासन-प्रशासन होगा।उन्होंने कहा कि उनके कॉलेज में ना तो खेलकूद के लिए मैदान है ना ही कोई गतिविधियां करने के लिए कोई अच्छी तरीके से कमरे हैं। जिस कारण उन्हें खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से भी वंचित रहना पड़ रहा है।

 

kirti