बीबीएन में Sputnik V वैक्सीन के उत्पादन को लाइसैंस मिला : सिंघाल

Thursday, Jun 03, 2021 - 12:11 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): एशिया के प्रमुख फार्मा हब बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में इस माह से कोविड-19 को मात देने वाली स्पूतनिक वी. वैक्सीन के उत्पादन को लाइसैंस मिल गया है। यह लाइसैंस पनेशिया की बायोटैक कंपनी को मिला है, जिसकी तरफ से इस माह के अंत तक स्पूतनिक वी. वैक्सीन का उत्पादन शुरू किए जाने की संभावना है। हिमाचल दवा निर्माता संघ के सलाहकार सतीश सिंघाल ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होने से आगामी समय में टीकाकरण कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि बीबीएन में फार्मा कंपनियां बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नकली दवाओं का उत्पादन नहीं किया जाता।

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से निकाले गए कुछ कर्मचारी इस तरह के कारोबार को कर सकते हैं, ऐसे में यदि कोई नकली दवाओं को बनाने का कारोबार करता है तो उसके खिलाफ सरकार और विभाग की तरफ से उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए संघ सरकार के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में बनने वाली दवाएं दुनिया के दूसरे देशों में भी भेजी जाती हैं, ऐसे में अब स्पूतनिक वी. का उत्पादन होने से भारत को दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Content Writer

Vijay