पीओ सैल के हत्थे चढ़ा उद्घोषित अपराधी, जानिए किस मामले में था फरार

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 07:40 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पीओ सैल मंडी ने एक और उद्घोषित अपराधी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पीओ सैल की टीम ने वर्ष 2002 में लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने के दर्ज हुए मामले में उद्घोषित अपराधी को चंडीगढ़ के धनास से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपी सोहन सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी घर क्रमांक 155-ए, सैक्टर 30-ए चंडीगढ़ के खिलाफ वर्ष 2002 में आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला बल्ह पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। यह मामला जेएमआईसी मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और सोहन सिंह लगातार पेशियों से गैर-हाजिर रह रहा था। इस पर वर्ष 2008 में अदालत ने सोहन सिंह को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया।

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सैल मंडी को सोहन सिंह के अम्बेदकर नगर कालोनी, धनास, चंडीगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सैल की टीम के एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने उसे दबिश देकर दबोचा लिया। पीओ सैल ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को बल्ह पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News