Hamirpur: पुलिस के हाथ लगी सफलता, 8 साल पुराने मामले में कंडाघाट से दबाेचा उद्घोषित अपराधी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 06:37 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन पुलिस के पीओ सैल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 8 साल पुराने एक दुर्घटना के मामले में उद्घोषित अपराधी को धर दबोचा है। आरोपी पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे कंडाघाट से गिरफ्तार कर माननीय अदालत नादौन में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान जौनी कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव नेरी, संधोल के रूप में हुई है। यह मामला 2016 का है, जब नादौन के बसारल निवासी कमलेश कुमार पुत्र रामकृष्ण ने 11 अगस्त, 2016 को नादौन थाना में एक दुर्घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर 24 अक्तूबर, 2016 को माननीय अदालत में चालान पेश किया था।

मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी जौनी कुमार अदालत द्वारा बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद पेश नहीं हो रहा था। उसके लगातार गैर-हाजिर रहने पर माननीय अदालत ने कड़ा संज्ञान लेते हुए गत 30 मई को उसे उद्घोषित अपराधी (भगौड़ा) घोषित कर दिया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। लगभग 4-5 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पीओ सैल ने आरोपी को कंडाघाट में ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को पीओ सैल की टीम द्वारा हिरासत में ले लिया गया है और उसे माननीय अदालत के समक्ष पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News