पंडोह बाजार में निकाली बाबा बालक नाथ जी की भव्य झांकी

Sunday, Mar 24, 2019 - 06:17 PM (IST)

मंडी (नीरज): बाबा बालक नाथ जी का चैत्र महीना शुरू हो चुका है, जिसके चलते बाबा बालक नाथ मंदिर पंडोह में यह महीना धूमधाम से मनाया जाता है। रविवार को बाबा बालक नाथ जी की भव्य झांकी समूचे पंडोह में बड़ी धूमधाम से निकाली गई। सभी भक्तजनों में जमकर बाबा जी के भजनों का गुणगान किया। झांकी में आए हुए भक्तों के लिए  3 जगह प्रशाद का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मन्दिर कमेटी के प्रधान दीपक सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा जी का चैत्र महीना पंडोह में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस महीने हर रविवार को रात को 7 से 9 बजे तक बाबा जी का भजन-कीर्तन किया जाता है उसके उपरांत उपस्थित सभी भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है।

चैत्र महीने के अंतिम रविवार को होगा भंडारे का आयोजन

उन्होंने बताया कि इस महीने के हर रविवार को बाबा बालक नाथ जी की प्रभात फेरी निकली जाएगी। उन्होंने बताया कि चैत्र महीने के अंतिम रविवार को दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम मन्दिर कमेटी, व्यापार मंडल एवं समस्त पंडोह की जनता के सहयोग से किया जाता है। अत: सभी भक्तजनों से अपील की कि कार्यकम में उपस्थित होकर बाबा जी का आशीर्वाद ग्रहण करे। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के सदस्य विक्रांत सैनी, साजन, तरुण, ध्रुव, साहिल, ऋषव मार्कंडेय, शौर्य, नरेश व अश्वनी सैनी उपस्थित रहे।

Vijay