बिना परमिट सड़क पर दौड़ रहीं 11 निजी Volvo बसें पकड़ीं

Friday, Jun 14, 2019 - 11:35 PM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों जोरों पर चले पर्यटन सीजन में बिना यात्री लिस्ट के निजी वोल्वो दौड़ रही हैं और शिमला से बाहरी राज्यों के लिए सवारियां ले जा रही हैं, जबकि यह परिवहन नियमों के खिलाफ है। पर्यटन सीजन की आड़ में बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहीं निजी वोल्वो यातायात के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रही हैं, ऐसे में परिवहन विभाग ने निजी वोल्वो बसों पर शिकंजा कसते हुए 13 व 14 जून की रात को  निरीक्षण कर शोघी, शिमला, कुफरी, ढली व मशोबरा मार्ग पर 11 निजी वोल्वो बसें पकड़ी हैं। निरीक्षण में सामने आया कि बसों में यात्री तो थे लेकिन बस कंडक्टर के पास यात्रियों की लिस्ट नहीं थी जबकि टूरिस्ट बस में यात्रियों की पहले ही लिस्ट बनती है और वही यात्री बस में होते हैं, जिनका लिस्ट में नाम है।

बिना टैक्स के ही शिमला में घूम रही थीं 2 बसें

विभागीय टीम में शामिल इंस्पैक्टर दिवान ठाकुर व तपेश शर्मा के नेतृत्व में हुए निरीक्षण में रात को 34 वाहन चैक किए गए, जिनमें से 11 वोल्वो बसों के पास यात्रियों की लिस्ट नहीं मिली, वहीं निरीक्षण में 2 बसें ऐसी भी पकड़ीं जो बिना टैक्स के ही शिमला में पर्यटकों को घुमा रही थीं, ऐसे में विभागीय टीम ने निजी बस चालकों को चेतावनी भी दी कि बिना लिस्ट के यात्रियों को न बिठाएं और टैक्स कटा कर ही शिमला आएं। 2 दिन में विभागीय टीम ने 1,61,000 रुपए के चालान काटे और राजस्व में जमा करवाए। इस बात की पुष्टि अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग हेमिस नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि ये निरीक्षण आगे भी जारी रहेंंगे।

Vijay