इन लाभार्थियों को अब सरकारी व नीजि Hospitals में भी मिलेगा मुफ्त इलाज

Sunday, Jan 27, 2019 - 11:11 AM (IST)

मड़ी(नीरज) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 7 नीजि अस्पतालों को आयुषमान भारत योजना साथ जोड़ा गया है। सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 28 अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसमें 21 सरकारी और 7 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आस्था अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल, मल्होत्रा अस्पताल, बांगा आई अस्पताल, जागृति मेडिकल सेंटर, मन्नत अस्पताल व भांबला मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल इस योजना के साथ जुड़े है। जिसके चलते लाभार्थी इन अस्पतालों में जाकर आयुषमान भारत योजना के तहत इलाज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा इन अस्पतालों में विभाग की तरफ से एक आयुषमान मित्र तैनात किया गया है जिसके पास अपने कार्ड का पंजीकरण करवाना होगा और उपरांत इसके उन्हें योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।


बता दें कि इस योजना में वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर लाभार्थि चयनित किए गए हैं। इसके तहत मंडी जिला में अभी तक 41869 लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। इनके कार्ड आदि बनाकर इन्हें योजना का लाभ देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चौहान ने बताया कि अभी तक जिला के 257 लोग आयुषमान भारत योजना का लाभ उठा चुके हैं और इन्हें 18 लाख 59 हजार 150 रूपए से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को सभी प्रकार की बीमारियों पर सालाना पांच लाख तक के निशुल्क उपचार की सुविधा इस योजना के माध्यम से दी जा रही है।

kirti