kangra: अंबाड़ी में आपस में टकराई निजी बस व जे.सी.बी.
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:22 PM (IST)
नगरोटा बगवां (बिशन): पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अंबाड़ी में मंगलवार सुबह नगरोटा बगवां से पालमपुर की तरफ जा रही एक निजी बस और जेसीबी में टक्कर हो गई। इससे बस में बैठी सवारियां तो बाल-बाल बच गईं, परन्तु बस को काफी नुक्सान हुआ है। एक सवारी को मामूली चोट आई हैं। दुर्घटना के उपरांत बस व जेसीबी मालिक का आपस में समझौता हो गया, जिस कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।