धर्मशाला कारागार के कैदी बने आत्मनिर्भर, ट्रेनिंग लेकर जेल में उगा डाले मशरूम

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 06:30 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): जिला कारागार धर्मशाला में कैदियों को ‘हर हाथ काम’ की मुहिम के तहत प्रशिक्षण दिया गया था। दरअसल कारागार के अंदर कैदियों को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया गया था। बता दें कि 30 कैदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था ताकि जेल से बाहर जाकर कैदी अपना रोजगार शुरू कर सकें। वहीं आर. सेटी की मदद से भी कैदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया था ताकि कैदी आत्मनिर्भर बन सकें।
PunjabKesari, Deputy Jailer Image

बाजार से कम कीमत में बेचे जाएंगे मशरूम

प्रशिक्षण के बाद कैदियों द्वारा उगाए गए मशरूम अब तैयार हो चुके हैं और उनको बाजार से कम कीमत में बेचा जाएगा। जेल डी.एस.पी. विनोद चम्बियाल ने बताया कि जेल प्रशासन का प्रयास है कि हर कैदी को जेल के अंदर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जेल में 30 कैदियों द्वारा बनाए गए मशरूम तैयार हो गए हैं, जिनको जेल के बाहर पहल स्टोर में बेचा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News