स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल सरकार ने इतने कैदियों को दी विशेष सजा माफी, पढ़ें खबर

Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:03 PM (IST)

शिमला: राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न जेलों में सजा काट रहे बंदियों को विशेष सजा माफी देने की घोषणा की है। इससे प्रदेश की जेलों में सजायाफ्ता 422 कैदी लाभान्वित होंगे। इनमें 6 बंदी सजा पूरी होने के परिणामस्वरूप 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर जेल से रिहा हुए। इस संदर्भ में महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक प्रशासन सोमेश गोयल ने सभी कारागार अधीक्षकों को सरकार द्वारा प्रदान की गई माफी को लागू करने के आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि बंदियों के अच्छे आचरण एवं व्यवहार को देखते हुए सरकार ने यह घोषणा की है।

इन बंदियों को मिलेगी विशेष सजा माफी

इसके तहत आजीवन सहित 10 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा वाले कैदियों की 3 माह की सजा माफ की गई है। इसी तरह 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक के कारावास से दंडादिष्ट बंदी की 2 माह, 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक के कारावास से दंडादिष्ट कैदी की 45 दिन, 1 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक के कारावास से दंडादिष्ट कैदी की 30 दिन और 3 माह से अधिक और 1 वर्ष तक के कारावास से दंडादिष्ट कैदी को 15 दिन की विशेष सजा माफी प्रदान की गई है।

Vijay