प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग से सरकारी कैलेंडर का मास्टर प्रिंट चोरी!

Friday, Jan 11, 2019 - 11:28 PM (IST)

शिमला: राज्य सरकार के सरकारी कैलेंडर का मास्टर प्रिंट चोरी हुआ या प्रिंट हुए सरकारी कैलेंडर से ही शातिरों ने डुप्लीकेट कैलेंडर तैयार कर डाले, इसको लेकर जांच शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमैंट ने यूनियन की शिकायत के आधार पर कथित आरोपों की जांच को लेकर एक कमेटी भी गठित कर दी है। इसके साथ ही पुलिस भी मामले की तह खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी में शहर के अंतर्गत कुछ दुकानदारों द्वारा बेचने के लिए रखे गए कैलेंडरों को कब्जे में लिया गया है। शुक्रवार को यह कार्रवाई अमल में लाने की सूचना है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। आरोप है कि अज्ञात शातिरों ने हजारों की संख्या में हू-ब-हू कैलेंडर अपने स्तर पर प्रिंट किए और उन्हें बेचना शुरू कर दिया। इससे सरकार को भी चूना लग रहा है, ऐसे में अब पूरे मामले की तह खंगाली जा रही है।

यूनियन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू

प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के डिप्टी कंट्रोलर वी.के. चौधरी ने बताया कि यूनियन की शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि एस.पी. से भी शिकायत की गई है और पता लगाने को कहा गया है कि कहीं बाजार में डुप्लीकेट सरकारी कैलेंडर तो नहीं बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कैलेंडर प्रिंट होने के बाद यह मामला सामने आया है।

Vijay