अनाडेल राम मंदिर में पुजारी से मारपीट मामले में आया नया मोड़, पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:42 AM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के अनाडेल में स्थित राम मंदिर में पुजारी के साथ हुई मारपीट में नया मोड़ आया है। मारपीट का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पुजारी और उसकी पत्नी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पुजारी हेमन्त शर्मा भी वीडियो में लाठी लेकर मंदिर सेवा समिति के सदस्यों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मंदिर के अंदर पुजारी की पत्नी और बेटी भी मारपीट करती नजर आ रही है। इस घटना में मंदिर सेवा समिति की सदस्य दिव्या ठाकुर के नाक में भी चोटें आई हैं। घटना को लेकर मंदिर सेवा समिति के प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने पुजारी पर मारपीट की पहल करने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अपने बचाव में मंदिर सेवा समिति समिति के सदस्यों की पुजारी के परिवार के हल्की झड़प हुई।

मंदिर सेवा समिति के प्रधान ने कहा है कि पुजारी ने सुनयोजित तरीके से मंदिर सेवा समिति के सदस्यों को पर हमला किया और समिति के सदस्यों को बदनाम करने के मकसद से झूठी खबर फैलाई। 16 अगस्त को भी पुजारी की पत्नी मंदिर की गर्भ गृह में घुस रही थी जिसे समिति के सदस्यों ने रोका। जिस पर पुजारी की पत्नी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और नौबत हाथापाई पर उतर आई। ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुजारी के परिवार ने मंदिर में 6 लोगों को चोटिल किया है। समिति के प्रधान ने बताया कि सितंबर 2017 में तीन महीने के नोटिस देने के बाद पुजारी की मंदिर में सेवाएं 1 जनवरी 2018 से समाप्त कर दी थी।

Ekta