Himachal: देश में 31 दवाइयों के 50 फीसदी तक बढ़े दाम, एनपीपीए ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 06:51 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): देश में 31 दवाइयों की कीमतें बढ़ गई हैं। इन दवाइयों के दामों में 50 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। राष्ट्रीय दवा कीमत निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिन दवाइयों की कीमतों में बढ़ौतरी हुई है, उनमें अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, तपेदिक और मानसिक स्वास्थ्य विकारों जैसी स्थितियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दवाइयां शामिल हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय 8 अक्तूबर को प्राधिकरण की बैठक के दौरान औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के पैरा 19 के तहत दी गई असाधारण शक्तियों का उपयोग करते हुए किया गया। दवा निर्माताओं की ओर से सक्रिय फार्मास्यूटिकल सामग्री (एपीआई) की बढ़ती लागत, उत्पादन खर्च में वृद्धि और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण मूल्य संशोधन की मांग की थी।

इन दवाइयों की कीमतें बढ़ेंगी
जिन दवाइयों की कीमतों की बढ़ौतरी की गई है, उनमें बेंजिल पैनिसिलिन इंजैक्शन है। उसकी कीमत 14.57 रुपए प्रति पैक, ऐट्रोपिन इंजैक्शन 0.6 एमजी 6.86 रुपए प्रति मिली, स्ट्रेप्टोमाइसिन इंजैक्शन के लिए पाऊडर 750 मिलीग्राम 15.15 प्रति वायल व 1000 मिलीग्राम पाऊडर 16.29 प्रति वायल, सैल्बुटामोल टैबलेट 2 मिलीग्राम 0.27 पैसे प्रति गोली व 4 मिलीग्राम 0.32 प्रति गोली, पिलोकार्पिन 16.25 रुपए प्रति एक मिलीग्राम, सेफैड्रोक्सिलन 6.71 रुपए प्रति गोली, फेरिओक्सामाइन 282.98 रुपए प्रति वायल, लिथियम 2.45 रुपए प्रति गोली, बिसोप्रालोल और एम्लोडिपाइन गोली 6.23 प्रति गोली, जैंटामाईसिन और डैक्सामथासोन आई ड्रॉप 2.01 रुपए प्रति मिलीलीटर, लिवोसालबुटामोल और इप्रट्रोपियम्ब्रीमाइडस्प्यूल 5.75 रुपए एक मिलीलीटर, अबकाबीर, डोलुटेग्रेविर और लैमिवुडाइन गोली 161.10 रुपए प्रति गोली, एटोरवस्टेटिन एस्पिरिन और क्लोपिडोग्रेल 5.27 रुपए प्रति कैप्सूल, सेफ्युरोझाइम एक्सेटिल 26.98 प्रति गोली, एल कार्निटाइन मिकोबालामिन और फोलिक एसिड 14.50 रुपए प्रति गोली, सीटाग्लिप्टिन, मैटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड आईपी और ग्लिमेपाइराइड आईपी 12.19 रुपए प्रति गोली, डापाग्लिफ्लोजिन सीटाग्लिप्टिन और मैटफॉर्मिन 16.96 प्रति गोली, बिसोप्रोलोल और टेल्मिसर्टन 9.65 प्रति गोली, ईसोमेप्राजोल और डोम्पेरिडोन 5.36 रुपए प्रति कैप्सूल तथा सेफटियास्जोन टाजोबेक्टम 111.16 रुपए वाइल रेट निर्धारित किया गया है। एनपीपीए के उपनिदेशक महावीर सैनी ने बताया कि इस बारे अधिसूचना जारी की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News