अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद विरोधी पार्षदों पर बरसे नगर पंचायत रिवालसर के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जानिए क्या बोले

Friday, May 06, 2022 - 11:14 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): नगर पंचायत रिवालसर के 4 पार्षदों द्वारा वर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद नगर पंचायत रिवालसर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने विरोधी पार्षदों पर हमला बोला है। नगर पंचायत रिवालसर की अध्यक्ष रीता देवी व उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव ने रिवालसर में पत्रकार वार्ता कर विरोधी पार्षदों को सत्ता का लोभी व विकास कार्यों के प्रति बाधक बताया है। उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पूरा अंदेशा है कि इनमें से कुछ पार्षदों ने अपने चुनाव के समय चुनाव आयोग को झूठा शपथ पत्र देकर अपनी व अपने परिवार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की जानकारियां छुपाकर गलत ढंग से चुनाव जीता है, जिसकी जानकारी उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी है। उन्होंने कहा है कि अढ़ाई-अढ़ाई वर्ष नगर पंचायत रिवालसर की सत्ता के समझौते के समय इस पार्षद ने बाबा ध्वजाधारी मंदिर में 5 साल तक समझौता न तोड़ने की कसम खाई थी लेकिन सत्ता के 14 महीनों के अंदर ही उनका ईमान डगमगा गया। कश्मीर सिंह ने कहा कि उन्हें भी विरोधियों द्वारा कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए लेकिन उन्होंने इन सबको ठुकराकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने कहा है कि रिवालसर नगर पंचायत के हक की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने यह मामला सरकार के पास पहुंचा दिया है तथा सरकार एवं पंचायती राज विभाग के समक्ष अपना जोरदार पक्ष रखा है।

14 महीने के कार्यकाल में करवाए ये कार्य
कश्मीर सिंह ने कहा कि गत 14 महीनों के कार्यकाल में कई वर्षों से लटके कामों को शुरू करवाया है। इन कार्यों में 15 साल से लटका कूहल का कार्य, महिला मंडल भवन, पार्क  का निर्माण तथा रिवालसर में 4 दुकानों के निर्माण के लिए धन स्वीकृति करवाना शामिल है। इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से बन रही गाडिय़ों की पार्किंग कार्य को युद्धस्तर पर चलाना आदि कई विकासात्मक कार्य प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि रिवालसर झील परिक्रमा सड़क के पक्का होने का कार्य सीवरेज के कारण रुका है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay