पशुपालन निदेशक को सेवा विस्तार देने की तैयारी, निदेशक नेसेवा विस्तार के लिए किया आवेदन

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 09:08 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश पशुपालन पालन विभाग में कार्यरत निदेशक का कार्यकाल पूरा होने वाला है ऐसे में निदेशक ने छ महीने के सेवा विस्तार के लिए सरकार को आवेदन दिया है जिसका पशु पालन चिकित्सक अधिकारी संघ ने विरोध जताया है और आवेदन को स्वीकर न करने का सरकार से आग्रह किया है।

हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक अधिकारी संघ ने यह चिंता व्यक्त करते हुए सचिव पशुपालन को अनुरोध किया है कि वर्तमान निदेशक पशुपालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने साढ़े तीन वर्ष बतौर निदेशक कार्य करने के बावजूद सेवा में छ महीने के सेवा विस्तार के लिए आवेदन किया है, वह उन्हें न दिया जाए। यदि उन्हें सेवा विस्तार दी जाती है तो पदोन्नति के लिए अन्य पात्र अधिकारियों डॉ. विशाल शर्मा व डॉ. संजीव धीमान निदेशक पशुपालन बनने से वांछित रह जाएंगे जो कि उनके साथ सीधे तौर पर नाइंसाफी होगी।

गौरतलब है कि पशुपालन विभाग में आज तक कभी भी किसी निदेशक को सेवा काल में विस्तार प्रदान नहीं किया गया। ऐसे में अगर डॉ. प्रदीप शर्मा को छ महीने का सेवा विस्तार दिया जाता है तो यह ग़लत परंपरा विभाग में शुरू हो जाएगी जिससे पात्र अधिकारियों के मूल अधिकारों का हनन होगा और उन्हें पात्रता के आधार पर पदोन्नति नहीं मिल पाएगी। सरकार अगर मौजूदा निदेशक को सेवा विस्तार देती है तो पशु पालन चिकित्सक अधिकारी संघ इसका विरोध करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News