शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी बनाने की तैयारी

Friday, Aug 30, 2019 - 11:15 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत स्कूलों को शिक्षकों का रिकार्ड पी.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने को कहा है। इसके लिए विभाग ने स्कूलों को 15 दिन का समय दिया है। इस तय अवधि में स्कूलों को शिक्षकों का रिकार्ड अपलोड करने को कहा गया है। इसमें विशेषतया शिक्षकों की तैनाती सहित उनके स्टेशन के नाम अपलोड करने होंगे।

जारी आदेशों के तहत विभाग ने शिक्षकों का रिकार्ड पी.एम.आई.एस. पर डालना अनिवार्य किया है। इससे विभाग शिक्षकों की पुरानी पोसटिंग को लेकर अपडेट रहेगा। शिक्षक कितने समय से एक ही स्कूल में कार्यरत है, इससे पूर्व वह कितने स्कूलों में सेवाएं दे चुका है व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षक की कितने वर्ष की सेवाएं रहीं, यह सभी रिकॉर्ड उक्त सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा ताकि विभाग इसे ऑनलाइन चैक कर सके। ऐसे में शिक्षक के तबादले के दौरान विभाग उसकी पुरानी पोसटिंग पी.एम.आई.एस. में देख सकेगा। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से स्कूलों को ये निर्देश दिए गए हैं।
 

Edited By

Simpy Khanna