वायरल पत्र पर सत्ती का बयान, कहा- हिमाचल में दाएं-बाएं से चुनाव लड़ने का रिवाज नहीं (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 02:16 PM (IST)

बैजनाथ (कमल गुप्ता): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए लदरूहीं में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने जाते हुए बैजनाथ के पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि बेनाम पत्र पहले की सरकारों के समय में भी आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेनाम से कोई ऐसा पत्र डालता है उसका कोई महत्व नहीं होता है। अगर इसका कोई सबूत है तो उसे कोर्ट या लोक अदालत में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसके बारे में कह चुके हैं कि पुलिस अपना काम कर रही है और निर्दोष व्यक्ति के प्रति कोई कार्रवाई नहीं होगी। बदले की भावना से कोई काम नहीं किया जाएगा।
PunjabKesari

धर्मशाला उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के नाम पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि धर्मशाला व पच्छाद से प्रत्याशी स्थानीय ही होगा और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल भाजपा के वरिष्ठ नेता है। हिमाचल में ऐसा रिवाज नहीं है कि कोई भी दाएं-बाएं का नेता चुनाव लड़े। इससे पूर्व उन्होंने बैजनाथ के एतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भोले नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक मुल्कराज प्रेमी, मंडल अध्यक्ष कर्ण जम्वाल, अजय राजपूत, वीरेंद्र राणा, अनिल शर्मा, सतीश अबरोल, प्रदीप चौहान, सुरेंद्र कपूर आदि मौजूद रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News