हिमाचल में प्री-मानसून की दस्तक, 10 जिलों में इस तारीख तक अंधड़ व भारी वर्षा का अलर्ट जारी

Saturday, Jun 12, 2021 - 10:22 PM (IST)

शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। प्री-मानसून के कारण शनिवार सुबह के समय आधे घंटे के तूफान ने प्रदेश में अधिकतर क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई। बादलों की गर्जना व बिजली की कड़क के साथ आए तूफान से लोग भी भयभीत हो गए। तूफान के बाद बारिश भी हुई। तूफान से प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में घर की छतें तक उड़ गईं, वहीं कई इलाकों में इस दौरान बिजली भी गुल हो गई।

सेब बाहुल क्षेत्रों में तूफान का जबरदस्त कहर

शिमला जिला के ऊपरी सेब बाहुल क्षेत्रों में तूफान का जबरदस्त कहर देखने को मिला। आधे घंटे के तूफान ने विभिन्न स्थानों में सेब बगीचों को तबाह कर दिया। पौधों से सेब के फल नीचे गिर गए। अंधड़ से गुठलीधार फलों को भी भारी नुक्सान हुआ है। इससे किसानों और बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं। अंधड़-बारिश से राज्य में कहीं से भी जानी नुक्सान की रिपोर्ट नहीं है।

16 तक मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में तूफान की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 16 जून तक मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और भारी बारिश की चेतावनी दी है। 12 व 13 जून को इन इलाकों में ऑरेंज और 14, 15 व 16 जून को यैलो अलर्ट जारी किया है। मैदानों में 17 और मध्यपर्वतीय इलाकों में 18 जून को मौसम के साफ  होने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश व तूफान के कारण भू-स्खलन और पेड़ों के उखडऩे की आशंका जाहिर की है। विभाग ने लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है।

कहां कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पंडोह में सर्वाधिक 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बिझड़ी में 40, जाटन बैराज 36, पांवटा साहिब 33, मंडी 32, नारकंडा 28, जुब्बड़हट्टी 22, सराहन 21, बिलासपुर 18, पालमपुर व कुफरी 15-15 और शिमला में 14 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहे।

तापमान पर एक नजर

शिमला में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 33.9, भुंतर 32.8, कल्पा 22.6, ऊना 38, नाहन 29, सोलन 30.5, कांगड़ा 34.2, बिलासपुर 35, हमीरपुर 34.8, चम्बा में 34.1, डल्हौजी में 21.4 और केलांग में 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में 12.9, सुंदरनगर 18.2, भुंतर 17.9, कल्पा 10.1, धर्मशाला 18.4, ऊना 22.6, नाहन 20.7, केलांग 9, पालमपुर 16, सोलन 16.8, मनाली 15.6, कांगड़ा 21.3, मंडी 17, बिलासपुर 21, हमीरपुर 20.8, चम्बा 21.6, डल्हौजी 16.3, कुफरी 11.7, जुब्बड़हट्टी 14.6, पांवटा साहिब 24, कसौली 12.6, नारकंडा 8.4 और सराहन में 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

Content Writer

Vijay