हिमाचल में इस दिन दस्तक दे सकता है प्री-मानसून, पढ़ें खबर

Thursday, Jun 20, 2019 - 11:32 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में वीरवार को विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आई है, वहीं मैदानी इलाकों में तपती गर्मी से निजात मिली है। बारिश होने से शिमला व मनाली सहित पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ठंडा हो गया। पिछले सप्ताह प्रचंड गर्मी से झुलस रहे ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर जिलों का दिन का पारा 6 से 8 डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 26 जून तक प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश के आसार हैं। जून के आखिरी दिनों या जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून राज्य में दस्तक दे देगा।

मंडी के गोहर में जमकर बरसे मेघ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान मंडी जिला के गोहर में सर्वाधिक 74 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धर्मपुर व बिजाई में 12, सोलन में 10, ठियोग में 6, कसौली, भरमौर और मशोबरा में 5, सलूणी में 4, कोटखाई और पंडोह में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शिमला में लोग पहन रहे गर्म कपड़े

पिछले 3-4 दिनों से शिमला का मौसम सुहावना बना हुआ है और शाम के वक्त लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं। वीरवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। ऊना जिला सबसे गर्म रहा, जहां पारा 37.4 डिग्री सैल्सियस रहा। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35, सुंदरनगर में 34.3, हमीरपुर में 34.2, भुंतर में 33.5, चम्बा में 33.4, कांगड़ा में 33, सोलन में 30.5, केलांग में 22.2 और डल्हौजी में 19.6 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Vijay