जरूरी सूचना: हमीरपुर में कल इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 10:07 AM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 13 अक्तूबर को लाइनों एवं उपकरणों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते एनआईटी, रेडियो कॉलोनी, डिग्री कालेज, अणु, सामुदायिक भवन, ककरू, सिंदूरी माता मंदिर, खासग्रां और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 13 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत का कार्य 14 अक्तूबर को किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M