जरूरी सूचना: हमीरपुर में कल इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 10:07 AM (IST)
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 13 अक्तूबर को लाइनों एवं उपकरणों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते एनआईटी, रेडियो कॉलोनी, डिग्री कालेज, अणु, सामुदायिक भवन, ककरू, सिंदूरी माता मंदिर, खासग्रां और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 13 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत का कार्य 14 अक्तूबर को किया जाएगा।

