हैल्थ सेफ्टी एंड रैगुलेशन विभाग में भरे जाएंगे ड्रग इंस्पैक्टर के 9 पद, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Tuesday, Mar 09, 2021 - 06:45 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हैल्थ सेफ्टी एंड रैगुलेशन विभाग में ड्रग इंस्पैक्टर के 9 पदों को भरा जाएगा। इन पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पात्र उम्मीदवार 2 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग की वैबसाइट पर जाकर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया व पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर के 2 पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और आगामी 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पात्रता व फीस के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

पर्सनैलिटी टैस्ट अब 15 मार्च से

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2019 (एचएएस) के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट अब 15 मार्च से शुरू होंगे। ये टैस्ट 20 मार्च तक चलेंगे। लोक सेवा आयोग ने रोल नंबर वार पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवाया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 1 से 7 दिसम्बर तक हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 546 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे, जिनमें से 440 उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे। अब इसमें से उत्तीर्ण हुए 50 उम्मीदवारों के साक्षात्कार (पर्सनैलिटी टैस्ट) 15 मार्च से शुरू होंगे।

Content Writer

Vijay