आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पोस्टकार्ड अभियान शुरु

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 11:30 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग की ओर से पोस्टकार्ड अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान इस महीने की 20 तारीख तक चलाया जाएगा। डाक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के स्कूलों के विद्यार्थी विद्यार्थी भाग लेंगे और प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजेंगे। इस अभियान में न केवल सी.बी.एस.ई. से पंजीकृत बल्कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध तमाम सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के चौथी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। डाक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर इस संबंध में स्कूलों को सूचना दे दी गई है। अभियान के तहत डाक विभाग की ओर से स्कूलों को तय राशि पर पोस्टकार्ड मुहैया कराए जाएंगे। सभी बच्चों को 2 विषय दिए जाएंगे। ‘अनसंग हीरोज ऑफ फ्रीडम स्ट्रगल  व ‘माई विजन फॉर इंडिया इन 2047 विषय रखा गया है, जिस पर विद्यार्थी राय रखेंगे। प्रत्येक स्कूल के बेहतरीन कार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजे जाएंगे। प्रदेश से करीब 75 हजार कार्ड भेजे जाएंगे। इस प्रकार आजादी का अमृत महोत्सव में विद्यार्थियों की भागीदारी की जाएगी। डाक मंडल धर्मशाला के अधीक्षक राम तीर्थ शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से पोस्टकार्ड अभियान एक दिसम्बर से शुरु किया गया है। 20 दिसम्बर तक ‘ अनसंग हीरोज ऑफ फ्रीडम स्ट्रगल  व ‘माई विजन फॉर इंडिया इन 2047 विषय पर विद्यार्थी राय रखेंगे। प्रदेश से करीब 75 हजार कार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News