Himachal: पहाड़ी इलाकों में 5 व 6 अक्तूबर को बारिश की संभावना, 2 दिन में मानसून होगा विदा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 06:45 PM (IST)
शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून के विदा लेने का समय आ गया है। मौसम विभाग ने 2 दिन में मानसून के विदा होने का दावा किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में हिमाचल से मानसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल हैं। मानसून विदड्रॉल लाइन फिलहाल फिरोजपुर, सिरसा, चुरू, अजमेर, माऊंट आबू, सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ से होकर गुजर रही है। ऐसे आगामी 2 दिनों में मौसम विदा हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी व उच्च पर्वतीय इलाकों में 6 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्य पर्वतीय इलाकों में 5 व 6 अक्तूबर को कहीं-कहीं वर्षा होने का अनुमान है। प्रदेश के जिन हिस्सों में बादलों के बरसने की संभावना है, उनमें प्रमुख तौर पर शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चम्बा और मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्र शामिल हैं। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से आएगा।
7 अक्तूबर को उच्च पर्वतीय इलाकों लाहौल-स्पीति व किन्नौर में बारिश होने के आसार हैं। 5 अक्तूबर के बाद से प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। इन हिस्सों में अभी भी सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here